Rana Daggubati announces his Engagement with Miheeka Bajaj, See Pics | वनइंडिया हिंदी

2020-05-13 1

Rana Daggubati announces his Engagement with Miheeka Bajaj, See Pics. Rana Daggubati has announced on social media that he will be getting married soon to his partner Miheeka Bajaj. Rana took to social media to share an adorable picture of the two as he wrote, And she said yes. He shared the news of his proposal with fans on Tuesday evening.

भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा डग्गुबती ने लॉकडाउन के बीच चौंकाते हुए अपनी सगाई की घोषणा कर दी है. वो जल्द ही मिहिका बजाज से शादी करने वाले हैं. राणा ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी सगाई की घोषणा की है. राणा ने अपनी और अपनी मंगेतर मिहिका बजाज की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आखिरकार इसने हां कर ही दिया.

#RanaDaggubati #RanaDaggubatiEngagement #SamanthaAkkineni